Table of Contents
UP Ration Card Online Apply Process 2021| UP Ration Card Application Form
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग के अंतर्गत राज्य के गरीब , असहाय , और माध्यम वर्ग के लोगो को उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड से उत्तर प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगो को राज्य में जन वितरण प्रणाली विक्रेता दुकानदार UP Ration Card list 2021 के माध्यम से राज्य के गरीब लोगो को राशन कार्ड से मुफ्त एवं कम दर में अनाज / राशन वितरण करती है।
अगर आप भी UP Ration Card Online Apply करना चाहते है तो इस आर्टिकल में UP Ration Card Online Apply और ऑफलाइन कैसे करे इसकी सभी जानकारी एवं संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में यहाँ हम बताने जा रहे है , जिसकी सहायता से आप Up Ration Online Apply कर सकते है।
FCS UP Ration Card Online Apply , खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश राज्य में राशन वितरण अब ऑनलाइन हो गयी है ,उत्तर प्रदेश सरकार की खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in है। उत्तर प्रदेश सरकार के इस पोर्टल राज्य के लोग राशन कार्ड से संबंधित सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जैसे:- UP Ration Card Online Apply करना , उत्तर प्रदेश जिलावार राशन कार्ड लिस्ट देखना , अपने राशन कार्ड में सदस्य जोड़ना या हटाना, अपने FPS की जानकारी देखना ,आदि राशन से सम्बंधित सभी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं मौजूदा उत्तर प्रदेश राशन कार्ड धारक भी सभी राशन कार्ड संबंधित सेवाओं का लाभ इस पोर्टल से ले सकते है।
UP Ration Card Benefits
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड राज्य के गरीब लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है। राज्य के गरीब और माध्यम वर्ग के लोग राशन कार्ड की सहायता से कम एवं उचित दर पर राज्य के सार्वजनिक वितरण प्रणाली दूकान से राशन जैसे चावल , गेहूं , दाल ,नमक , किरोसिन तेल , अनाज आदि , खरीद सकते है , भारत सरकार एवं राज्य सरकार राशन कार्ड से कम दर में राशन देके गरीब लोगो को आर्थिक मदद करने में सहायता करता है।
भारत सरकार और राज्य सरकार की बहुत सारी योजनाओ में राशन कार्ड की सीधी भूमिका होती है जैसे:- उज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना इन योजनाओ में राशन कार्ड के द्वारा ही आप लाभ ले सकते है, तो आप समझ सकते है राशन कार्ड कितना उपयोगी दस्तावेज है।
राशन कार्ड पहचान प्रमाण (ID Proof) का भी एक महत्वपूर्ण साधन है, अन्य दस्तावेजों के लिए आवेदन करते समय, पहचान पत्र या Address Proof के रूप में आप अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है, जैसे –
- बैंक अकाउंट खोलने में
- वोटर आईडी बनवाने में
- LPG कनेक्शन लेने में
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में
- सरकारी दस्तावेज जैसे निवास स्थान का प्रमाणपत्र बनवाने में
- स्कूल-कॉलेज में
- आधार कार्ड बनवाने में या अपडेट
- पासपोर्ट बनवाने में
- सिम कार्ड खरीदने में
- ऐसे बहुत से जगहों में आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है
यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश में गरीबी रेखा में आने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर लोग यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर के नया राशन कार्ड बना सकते है और सरकार के द्वारा प्रतिमाह कम दर एवं मुफ्त में राशन जैसे गेहूँ ,चावल, दाल ,चीनी आदि राशन कार्ड के जरिये प्राप्त कर सकते है उत्तर प्रदेश के जिन गरीब रेखा के अंतर्गत आने वाले लोगो के पास राशन कार्ड नहीं है तो वो सभी लोग Up Ration Card Online Apply कर के उत्तर प्रदेश में अपना नया राशन कार्ड बना सकते है।
उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा APL, PHH, और AAY (अन्त्योदय) राशन कार्ड, लाभार्थी की आर्थिक स्थिति के अनुसार राशन कार्ड बनाया जाता हैं।
राशन कार्ड के प्रकार
- एपीएल (APL) राशन कार्ड – यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के जारी किये गए है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है। एपीएल राशन कार्ड धारको को सरकार द्वारा 15 किलो राशन प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा।
- PHH (BPL) राशन कार्ड – यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन पर रहे है। बीपीएल राशन कार्ड वाले परिवारों की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन बीपीएल राशन कार्ड धारको को सरकार द्वारा 25 किलो राशन प्रतिमाह उपलब्ध कराया जायेगा।
- अन्त्योदय (AAY) राशन कार्ड – यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है। जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और दिव्यांग , विकलांग या कोई लाईलाज बीमारी से ग्रसित है। इस राशन कार्ड में परिवारों को 35 किलो राशन प्रतिमाह दिया जाता है।
राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी कागजात (Documents)
Required Documents for New Ration card from UP
- आधार कार्ड ( Aadhaar Card)
- फोटो पहचान पत्र (Any photo identity proof)
- Address Proof
- आवासीय प्रमाण पत्र (Residence Proof)
- Marriage Certificate ( Newly married ) ,
- जन्म प्रमाण पत्र( Birth Certificate Newly Born )
- बैंक खता Bank details/Bank Passbook
- फोटो (Passport-sized photograph of each member of the family)
- विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर लागू है तो )Disability certificate (as applicable)
राशन कार्ड की पात्रता-
कोई भी व्यक्ति जो भारत का कानूनी नागरिक है, राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक को अन्य राज्यों में राशन कार्ड नहीं होना चाहिए और उसी राज्य में किसी अन्य परिवार के कार्ड के अधिकारी नहीं होना चाहिए।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभुको के चयन हेतु निर्धारित मानक
- सभी विधवा एवं परित्यकता जो भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित सेवा निर्वित न हो।
- वैसे सभी निः शक्त व्यक्ति जिनकी विकलांगता का प्रतिशत 40 या इससे अधिक है, जो भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित सेवा निर्वित न हो।
- ऐसे परिवार के मुखिया जो भूमिहीन कृषि मजदुर है जो भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित सेवा निर्वित न हो
- सभी आदिम जनजाति परिवार के लोग, जो भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित सेवा निर्वित न हो।
- ऐसे व्यक्ति जी कैंसर ,एड्स , कुष्ठरोग एवं लाईलाज बिमारी से पीड़ित है जो भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित सेवा निर्वित न हो।
- सभी भिखारी एवं गृह विहीन व्यक्ति, जो भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित सेवा निर्वित न हो।
- ऐसे परिवार जिनके पास तीन कमरों से कम का माकन है। जो भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित सेवा निर्वित न हो।
शहरी क्षेत्र के लिए निम्नलिखित वर्गों को भी शामिल किया जाता है
- कूड़ा चुनने वाला (Rag picker), झाड़ूकश (sweeper).
- निर्माण कार्य में संलन श्रमिक (Construction worker), राजमिस्त्री (Mason), अकुशल श्रमिक (Unskilled Labour), घरेलु शर्मिक (Domestic worker), कुली एवं सर पर बोझा उठाने वाले अन्य श्रमिक , रिक्शा/ठेला चालक।
- फुटपाथी दुकानदार (Street Vendor), फेरी वाला (Hawker) , छोटे स्थापना के अनुशेवक (Peon in small Establishment),सुरक्षा प्रहरी (Security Guard), पेंटर , बिजली मिस्त्री , मकैनिक (Mechanic), दर्जी (Tailor), नलसाज (Plumber), माली , धोबी , मोची।
राशन कार्ड के लिए अयोग्य( अपात्र) –
PHH कार्ड व AAY अन्त्योदय कार्ड के लिए यह होंगे अयोग्य –
- परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित है।
- परिवार का कोई भी सदस्य आय कर / सेवा कर / व्यसायिक कर देते है।
- ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के स्वामित्व में चार पहिया वाहन है जैसे ट्रैक्टर, हार्वेस्टर।
- ऐसे परिवार जिसके किसी सदस्य के पास अकेले या अन्य सदस्य के स्वामित्व में पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि है।
- ऐसे परिवार जिनके पास तीन या इससे अधिक कमरों के छत के पक्के कमरों का माकन है।
- ऐसे परिवार जिनके पास रेफ्रीजरेटर / एयर कंडीशन / वाशिंग मशीन, पांच केवीए या उससे अधिक का जनरेटर है।
- ऐसे परिवार जिनके पास मशीन चालित चार पहिये वाले कृषि उपकरण जैसे (ट्रैक्टर , हार्वेस्टर इत्यादि )है।
UP Ration Card Online Apply 2021
उत्तर प्रदेश के नागरिक अपना राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आवेदन करने की प्रकिया को फोलो करके कर सकते है।
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता एवं मापदंड को अच्छे से पढें।
- राशन कार्ड बनाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को एक साथ रख कर अपने नजदीकी उत्तर प्रदेश जन सेवा केंद्र में जाये।
- अपने नजदीकी उत्तर प्रदेश जन सेवा केंद्र में जाने के बाद उस जन सेवा केंद्र संचालक को अपना सभी दस्तावेज देना होगा।
- वह जन सेवा केंद्र संचालक आपके दस्तावेज़ों के सहायता से आपका UP Ration Card Online Apply आवेदन फॉर्म भर दिया जायेगा।
- इसके बाद आपका आवेदन फॉर्म को उत्तर प्रदेश के खाद्य विभाग कार्यालय के अंतर्गत सभी दस्तावेज़ों तथा आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा।
- सत्यापन करने के बाद अगर आप पात्रता एवं मानदंड को पूरा करते है तो आपका उत्तर प्रदेश न्यू राशन कार्ड बना दिया जायेगा।
- निचे दिए गए इस विडियो के माध्यम से आप संपूर्ण प्रक्रिया देख सकते है। और UP Ration Card Online Apply आवेदन कर सकते है।
UP Ration Card Online Application Form
- उत्तर प्रदेश में नये राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन करने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक UP Ration Online Apply करते है, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार गरीबी रेखा से निचे और गरीब माध्यम वर्ग के लोगो राशन कार्ड जारी करती हैं और राशन कार्डों की समय-समय पर समीक्षा और जांच करती हैं।
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश की खाध एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- खाध एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश , होम पेज पर आपको डाउनलोड फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा जो निचे आप देख सकते है।
- अब आपके आपको अपने क्षेत्र ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के हिसाब से फॉर्म डाउनलोड करना हैं।
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जरुरी जानकारी को भरना है।
- इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण जरुरी दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण , आय प्रमाण आदि अटैच करना है।
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म को राशन कार्ड खाद्य विभाग कार्यालय में सबमिट करना होगा।
- खाद्य विभाग कार्यालय के अधिकारी द्वारा सभी दस्तावेज़ों तथा आवेदन फॉर्म का सत्यापन करने के बाद आपका आवेदन विभाग द्वारा प्रदान किया जायेगा।
- सत्यापन होने के बाद आपका नाम यूपी राशन कार्ड लाभार्थी सूची 2021 में जोड़ दिया जायेगा। इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा।
UP Ration Card List 2021
- उत्तर प्रदेश राज्य के राशन कार्डधारी अपना राशन कार्ड UP Ration Card List 2021 सूचि में देखना चाहते है तो निचे दिए गए तरीको के अनुसार अपना राशन कार्ड देख सकते है।
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रशद विभाग की Official Website पर जाये।
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर राशन कार्ड की पात्रता सूची का विकल्प पर क्लिक करे ,आपके सामने राष्टीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की पात्रता सूची (District Wise UP Ration Card List) खुल जाएगी।
- District wise Ration Card list खुलने के बाद अपने जिले के विकल्प पर क्लिक करना है |
- आपके द्वारा चुने हुए जिले पर क्लिक करने के बाद नयी सूची का विवरण आपके सामने खुल जायेगा।
- फिर आपको अपने राज्य उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र के अनुसार एन एफ एस ए की पात्रता सूची पर क्लिक करना है।
- ग्रामीण अथवा शहरी सूची को चुनने के बाद आपको अपने PDS दुकानदार (जन वितरण प्रणाली विक्रेता ) के नाम को चुन कर क्लिक करना है।
- आपके द्वारा PDS दुकानदार का चयन करने के बाद उस दुकान पर पंजीकृत सभी राशन कार्डधारी के नाम का लिस्ट आपको दिखाई देगा।
- इसके बाद अब आपको यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2021 में अपने पंजीकृत राशन कार्ड होल्डर का नाम खोजना है।
- आपका नाम मिलने के बाद अपने राशन कार्ड के नंबर पर क्लिक कर के पुरे राशन कार्ड की विवरण देख सकते है अर्थात आप अपने परिवार के सभी लोगो का नाम देख सकते है।
- इस प्रकार आप सभी उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड लाभार्थी यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2021 में अपना नाम देख सकते है।
राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको खाद्य एवं रशद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस होम पेज पर आपको ऑनलाइन शिकायत करे का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब इस पेज पर आपको शिकायत दर्ज करें का विकल्प पर क्लिक करना है ।
- अब एक नए पेज पर आपको फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम , पिता का नाम , जिला , शिकायत का विषय , शिकायत का विवरण , मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
- सभी जरुरी जानकारी भरने के बाद आपको दर्ज करे के बटन पर क्लिक करना होगा, इस तरह आपको शिकायत दर्ज हो जाएगी।
- शिकायत दर्ज हो जाने के बाद आपको एक शिकायत नंबर दिया जायेगा जिस नंबर से आप शिकायत की वर्तमान स्थिति देख सकते है |
- शिकायत की वर्तमान स्थिति देखने के लिए आपको शिकायत की वर्तमान स्थिति देखे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको शिकायत संख्या को भरना होगा। फिर आप शिकायत की वर्तमान स्थिति देख सकते है।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड Helpline Number
उत्तर प्रदेश राज्य के लोग राशन कार्ड लिस्ट या राशन से जुडी कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते है।