Table of Contents
EPDS Haryana Ration RC Details 2021 & FPS Details Check Online
हरियाणा सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग के अंतर्गत राज्य के गरीब , असहाय , और माध्यम वर्ग के लोगो को प्रदेश सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हरियाणा राशन कार्ड से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगो को राज्य में जन वितरण प्रणाली विक्रेता दुकानदार Epds Haryana RC Details list के माध्यम से राज्य के गरीब लोगो को राशन कार्ड से मुफ्त एवं कम दर में अनाज / राशन वितरण करती है।
खाद्य आपूर्ति विभाग ,हरियाणा सरकार
हरियाणा राज्य में राशन वितरण अब ऑनलाइन हो गयी है , हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ( EPDS Haryana https://hr.epds.nic.in/HRY/epds#) है, हरियाणा राज्य के नागरिक अगर अपना राशन कार्ड ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप इस पोर्टल से देख सकते है , इस पोर्टल से हरियाणा राशन की जानकारी जैसे :- Epds Haryana RC details, Epds Haryana FPS details , Aadhar Seeding Status , आदि आप अपने हरियाणा राशन कार्ड से संबंधित सेवाओं के लिए ऑनलाइन देख सकते है एवं साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं मौजूदा हरियाणा राशन कार्ड धारक सभी राशन कार्ड संबंधित सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
Haryana Ration Cards Benefits
Haryana राशन कार्ड राज्य के लिए बहुत उपयोगी दस्तावेज है। यह कम एवं उचित दर पर राशन (चावल , गेहूं , दाल ,नमक , किरोसिन तेल , अनाज आदि) जैसे की खरीद में सहायता करके पैसे बचाने में मदद करता है। एवं सरकार की बहुत सारी योजनाओ में राशन कार्ड की सीधी भूमिका होती है जैसे उज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना इन योजनाओ में राशन कार्ड के द्वारा ही आप लाभ ले सकते है।
राशन कार्ड पहचान प्रमाण पत्र का एक महत्वपूर्ण साधन भी बन गया है। अन्य दस्तावेजों के लिए आवेदन करते समय, पहचान पत्र के रूप में आपको अपने राशन कार्ड की एक प्रति का उत्पादन करने की आवश्यकता हो सकती है, जैसे कि मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए, आदि इससे यह मालूम होता है की राशन कार्ड सबके लिए कितना उपयोगी दस्तावेज है।
EPDS Haryana RC Details List 2021
- हरियाणा राशन कार्ड से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी यहाँ आपको बताई गयी है अगर आप अपना राशन कार्ड देखना चाहते है तो निचे दिए गए तरीको को फॉलो करे।
- सबसे पहले राशन कार्डधारी हरियाणा Department of food and supplies की Official Website पर Visit करना होगा। Official Website पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा।
- इस Official Website के Homepage में आपको MIS & Reports का ऑप्शन दिखाई देगा , इस ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद Reports पर क्लिक करे।

- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने New Page खुलेगा , इस Page पर आपको Ration Card लिखा हुआ आप्शन दिखाई देगा , इस पर क्लिक करने के बाद एक नये पेज में आपक जिले के अनुसार DFSO नामो की एक सूची दिखाई देगी |

- इसके बाद आपके सामने फिर से नया पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा |

- इसके बाद आपके सामने हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021 खुल जाएगी |
- इस तरह आप अपने EPDS Haryana RC Details बहुत ही आसान और सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021 में अपना राशन कार्ड देख सकते है |
हरियाणा FPS Details जानने की प्रक्रिया
- सबसे पहले हरियाणा राज्य के नागरिक AePDS Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें ।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद इस होम पेज पर आपको FPS ऑप्शन के अंतर्गत FPS Details का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना है ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको अपना District Name का चयन करना होगा। इसके बाद आपको AFSO Name का चयन काना होगा।
- आपके सामने Fair Price Shop की लिस्ट आ जाएगी। इस तरह से आप अपना Haryana FPS Details उचित मूल्य की दुकान देख सकते है।
Helpline
1967
1800-180-2087