Table of Contents
EPDS Haryana Ration Card List 2021 | EPDS Ration Card Details Haryana (epds हरियाणा राशन कार्ड )
EPDS Haryana Ration Card List 2021|EPDS हरियाणा
हरियाणा राज्य सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत अपने राज्य के गरीब , असहाय एवं मध्यम वर्ग के लोगो के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड से हरियाणा में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगो को राज्य में जन वितरण प्रणाली विक्रेता Haryana Ration Card list 2021 के माध्यम से गरीब लोगो को राशन कार्ड से मुफ्त एवं कम दर में अनाज / राशन वितरण करती है।
EPDS हरियाणा Ration Card list 2021 और EPDS Haryana ऑनलाइन से जुडी सारी जरुरी जानकारी यहाँ आपको दी जाएगी .यहाँ आप अपने epds Haryana Ration Card List 2021, epds Haryana RC Details , epds haryana bpl list ,अपने राशन कार्ड में सदस्यों की विवरण , Haryana New Ration Card Online Apply कैसे करे , राशन कार्ड में अपने परिवार के सदस्य का नाम कैसे जोड़े , हरियाणा राशन कार्ड 2021 सूची में अपना राशन कार्ड कैसे देखे, और राशन कार्ड से जुड़े सभी जानकारी एवं संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में आप यहाँ जान सकते है।
EPDS Haryana (epds हरियाणा)
हरियाणा राज्य में राशन वितरण अब ऑनलाइन हो गयी है , EPDS Haryana हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://hr.epds.nic.in/ है हरियाणा सरकार के इस पोर्टल से आप अपने राशन कार्ड से संबंधित सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जैसे Haryana New Ration Card Online Apply , epds haryana ration card details , epds haryana bpl list, etc मौजूदा हरियाणा राशन कार्ड धारक सभी राशन कार्ड संबंधित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
हरियाणा राज्य में epds हरियाणा दुकानदार राशन कार्ड पर राशन का वितरण ePOS मशीन ( इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल ) मशीन के द्वरा किया जाता है लाभुक E POS मशीन में अपने ऊँगली के निशान के माध्यम से राशन उठाव करते है।
Haryana Ration Cards Benefits
Haryana राशन कार्ड राज्य के लिए बहुत उपयोगी दस्तावेज है। यह कम एवं उचित दर पर राशन (चावल , गेहूं , दाल ,नमक , किरोसिन तेल , अनाज आदि) जैसे की खरीद में सहायता करके पैसे बचाने में मदद करता है। एवं सरकार की बहुत सारी योजनाओ में राशन कार्ड की सीधी भूमिका होती है जैसे उज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना इन योजनाओ में राशन कार्ड के द्वारा ही आप लाभ ले सकते है।
राशन कार्ड पहचान का एक महत्वपूर्ण साधन भी बन गया है। अन्य दस्तावेजों के लिए आवेदन करते समय, पहचान पत्र के रूप में आपको अपने राशन कार्ड की एक प्रति का उत्पादन करने की आवश्यकता हो सकती है, जैसे कि मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए, आदि इससे यह मालूम होता है की राशन कार्ड सबके लिए कितना उपयोगी दस्तावेज है।
आप भी अपना राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है हरियाणा सरकार की राशन कार्ड मानदंड को पूरा करने के पश्चात आप राशन कार्ड के लीय पात्र होंगे।
हरियाणा राशन कार्ड के लिए महत्वपूर्ण बाते है जैसे, राशन कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट , राशन कार्ड की पात्रता एवं मानदंड क्या है इसके बारे में भी पुरे विस्तार में यहाँ आप देखे सकते है |
Haryana Ration Card Types
- PHH (Priority House Hold) राशन कार्ड
- AAY (Antyodaya Anna Yojana) अन्त्योदय राशन कार्ड
- BPL राशन कार्ड
- Annapurna (अन्नपूर्णा)
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत परिवारो को प्रतिमाह निम्न अनुसार राशन / अनाज दी जाती है
AAY (Antyodaya Anna Yojana) अन्त्योदय राशन कार्ड
- अनाज – प्रति राशनकार्ड 35 KG चावल अथवा चावल और गेहूं
- चीनी – प्रति राशन कार्ड
- नमक – प्रति राशन कार्ड
- किरोसिन तेल – ग्रामीण क्षेत्र – प्रति राशन कार्ड
- – शहरी क्षेत्र – प्रति राशन कार्ड
PHH (Priority House Hold) राशन कार्ड राशन कार्ड (गुलाबी राशन कार्ड )
- अनाज – प्रति सदस्य 5 KG चावल अथवा चावल और गेहूं
- नमक – प्रति राशन कार्ड
- किरोसिन तेल – ग्रामीण क्षेत्र – प्रति राशन कार्ड
- – शहरी क्षेत्र – प्रति राशन कार्ड
राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी कागजात (Documents)
Required Documents for New Ration card from Haryana
- आधार कार्ड ( Aadhaar Card)
- फोटो पहचान पत्र (Any photo identity proof)
- Address Proof
- आवासीय प्रमाण पत्र (Residence Proof)
- Marriage Certificate ( Newly married ) ,
- जन्म प्रमाण पत्र( Birth Certificate Newly Born )
- बैंक खता Bank details/Bank Passbook
- फोटो (Passport-sized photograph of each member of the family)
- विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर लागू है तो )Disability certificate (as applicable)
राशन कार्ड की पात्रता-
कोई भी व्यक्ति जो भारत का कानूनी नागरिक है, राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक को अन्य राज्यों में राशन कार्ड नहीं होना चाहिए और उसी राज्य में किसी अन्य परिवार के कार्ड के अधिकारी नहीं होना चाहिए।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभुको के चयन हेतु निर्धारित मानक
- सभी विधवा एवं परित्यकता जो भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित सेवा निर्वित न हो।
- वैसे सभी निः शक्त व्यक्ति जिनकी विकलांगता का प्रतिशत 40 या इससे अधिक है, जो भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित सेवा निर्वित न हो।
- ऐसे परिवार के मुखिया जो भूमिहीन कृषि मजदुर है जो भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित सेवा निर्वित न हो
- सभी आदिम जनजाति परिवार के लोग, जो भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित सेवा निर्वित न हो।
- ऐसे व्यक्ति जी कैंसर ,एड्स , कुष्ठरोग एवं लाईलाज बिमारी से पीड़ित है जो भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित सेवा निर्वित न हो।
- सभी भिखारी एवं गृह विहीन व्यक्ति, जो भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित सेवा निर्वित न हो।
- ऐसे परिवार जिनके पास तीन कमरों से कम का माकन है। जो भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित सेवा निर्वित न हो।
शहरी क्षेत्र के लिए निम्नलिखित वर्गों को भी शामिल किया जाता है
- कूड़ा चुनने वाला (Rag picker), झाड़ूकश (sweeper).
- निर्माण कार्य में संलन श्रमिक (Construction worker), राजमिस्त्री (Mason), अकुशल श्रमिक (Unskilled Labour), घरेलु शर्मिक (Domestic worker), कुली एवं सर पर बोझा उठाने वाले अन्य श्रमिक , रिक्शा/ठेला चालक।
- फुटपाथी दुकानदार (Street Vendor), फेरी वाला (Hawker) , छोटे स्थापना के अनुशेवक (Peon in small Establishment),सुरक्षा प्रहरी (Security Guard), पेंटर , बिजली मिस्त्री , मकैनिक (Mechanic), दर्जी (Tailor), नलसाज (Plumber), माली , धोबी , मोची।
राशन कार्ड के लिए अयोग्य( अपात्र) –
PHH कार्ड व AAY अन्त्योदय कार्ड के लिए यह होंगे अयोग्य –
- परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार /राज्य सरकार /केंद्रे शाहित प्रदेश या इनके परिषद् /उधम /प्रक्रम /उपक्रम /अन्य स्वयत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम/ नगर पार्षद/ नगरपालिका न्याय इत्यादि में नियोजित है।
- परिवार का कोई भी सदस्य आय कर / सेवा कर / व्यसायिक कर देते है।
- ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के स्वामित्व में चार पहिया वाहन है जैसे ट्रैक्टर, हार्वेस्टर।
- ऐसे परिवार जिसके किसी सदस्य के पास अकेले या अन्य सदस्य के स्वामित्व में पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि है।
- ऐसे परिवार जिनके पास तीन या इससे अधिक कमरों के छत के पक्के कमरों का माकन है।
- ऐसे परिवार जिनके पास रेफ्रीजरेटर / एयर कंडीशन / वाशिंग मशीन, पांच केवीए या उससे अधिक का जनरेटर है।
- ऐसे परिवार जिनके पास मशीन चालित चार पहिये वाले कृषि उपकरण जैसे (ट्रैक्टर , हार्वेस्टर इत्यादि )है।
Haryana Govt State Food Official Websites (EPDS Haryana) | CLICK HERE |
EPDS Haryana Ration Card List | CLICK HERE |
EPDS Haryana Ration Card List DFSO Wise | CLICK HERE |
EPDS Haryana Ration Card Application Status | CLICK HERE |
EPDS Haryana Ration Card Aadhaar Seeding Status | CLICK HERE |
EPDS Haryana Ration Card Apply Online | CLICK HERE |
EPDS Haryana Ration Card List 2021
- हरियाणा राशन कार्ड से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी यहाँ आपको बताई गयी है अगर आप अपना राशन कार्ड देखना चाहते है तो निचे दिए गए तरीको को फॉलो करे।
- सबसे पहले राशन कार्डधारी हरियाणा Department of food and supplies की Official Website पर Visit करना होगा। Official Website पर जाने के बाद होम पेज खुल जायेगा।
- इस Official Website के Homepage में आपको MIS & Reports का ऑप्शन दिखाई देगा , इस ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद Reports पर क्लिक करे।

- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने New Page खुलेगा , इस Page पर आपको Ration Card लिखा हुआ आप्शन दिखाई देगा , इस पर क्लिक करने के बाद एक नये पेज में आपक जिले के अनुसार DFSO नामो की एक सूची दिखाई देगी |

- इसके बाद आपके सामने फिर से नया पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा |

- इसके बाद आपके सामने हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021 खुल जाएगी |
- इस तरह आप अपने हरियाणा राशन कार्ड को बहुत ही आसान और सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021 में अपना राशन कार्ड देख सकते है |
हरियाणा राशन कार्ड विवरण खोजें (RC विवरण)
- सबसे पहले हरियाणा राज्य के नागरिक AePDS Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें ।
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको RC Details का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना है ।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको अपना हरियाणा राशन कार्ड नंबर (SRC Number) भर कर सबमिट करना होगा|
- SRC Number भर कर सबमिट करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड की विवरण एवं संपूर्ण जानकारी दिखाई देगी|
हरियाणा FPS Details जानने की प्रक्रिया
- सबसे पहले हरियाणा राज्य के नागरिक AePDS Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें ।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद इस होम पेज पर आपको FPS ऑप्शन के अंतर्गत FPS Details का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना है ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको अपना District Name का चयन करना होगा। इसके बाद आपको AFSO Name का चयन काना होगा।
- आपके सामने Fair Price Shop की लिस्ट आ जाएगी। इस तरह से आप अपना Haryana FPS Details उचित मूल्य की दुकान देख सकते है।
हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Haryana Ration Card Online Apply 2021)
- Haryana राज्य में बड़ी संख्या में नागरिक अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए Haryana Ration Card Online Apply करते है, हरियाणा राज्य सरकार गरीबी रेखा से निचे और अंत्योदय परिवारों के लिए विशिष्ट राशन कार्ड जारी करती हैं और राशन कार्डों की समय-समय पर समीक्षा और जांच करती हैं।
- हरियाणा राज्य के नागरिक सबसे पहले Food Civil Supplies & Consumer Affairs Departments Government of Haryana की Official Website पर जायें।
- इस ऑफिसियल वेबसाइट होम पेज पर आपको नीचे Quick Link के अंतर्गत Online Ration Card का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस लिंक में क्लिक करने के बाद आपके सामने Saral Haryana Portal का होम पेज खुल कर आयेगा।
- इस पोर्टल पर आपको SIGN IN HERE का बॉक्स दिखाई देगा और इस बॉक्स में नीचे New User Registration Here का विकल्प दिखाई देगा । आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे अपना आपका नाम ,Email Id , Mobile Number, Password , State और Captcha Code डालकर Submit के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको लॉगिन फॉर्म में Login ID , Password और Captcha Code डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका प्रोफाइल खुल जायेगा।
- आपको Apply For Services पर क्लिक करना है
Apply For Services पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी सर्विसेस खुल जाएगी।
- Search में आपको राशन कार्ड टाइप करना है और Insurance of Ration Card का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके समाने New Ration Card का फॉर्म खुल जायेगा। सबसे पहले फॉर्म में आपको Ration Card Details भरना होगा । और फिर Family Details , Permanent Address details , Bank details , Gas Connection details आदि को भरना होगा ।
- सभी महत्वपूर्ण जानकरी सही से भरने के बाद अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपके समाने आपके राशन कार्ड की सभी जानकारी आ जाएगी । सभी जानकरी की जांच करने के बाद अटैच पर क्लिक करे ।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना Identity proof , Residential Proof अटैच करना है। इसके बाद आपको अपने दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा ।
- फिर Save के बटन पर क्लिक कर दें , इसके बाद आपको राशन कार्ड नंबर मिल जायेगा।
- इस प्रकार आप हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
हरियाणा राशन कार्ड आवेदन स्थिति (Haryana Ration Card Status)
- राशन कार्ड आवेदक को हरियाणा राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट Saral Haryana Portal पर जाना है ।
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में पर जाने के बाद आपको Track Application Online के ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
- Track Application Online लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा । इस फॉर्म में आपको Department , Service Id , Application Reference Id भरनी होगी ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Check Status के बटन पर क्लिक करना है । आपके सामने आपकी आवेदन की स्थिति आ जाएगी ।
- इस प्रकार आप अपना Haryana Ration Card Status देख सकते है।
राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत दर्ज करने के तरीके
- शिकायत करने के लिए AePDS Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको Grievance का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Grievance के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा , इस पेज में आपको Lodge your grievance के लिंक पर क्लिक करना है।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Grievance का फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
- इस फॉर्म के बाद पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Name, Ration Card Number, Mobile No. , Complainant Details ,Address आदि भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें।
- सबमिट करने के बाद आपको शिकायत नंबर दिया जायेगा , इस प्रकार आप शिकायत दर्ज कर सकते है।
शिकायत दर्ज की स्टेटस चेक
- शिकायत की स्थिति देखने के लिए AePDS Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको Grievance का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नए पेज में आपको View Status of your Grievance का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज पर आपको अपना Grievance Number और मोबाइल नंबर भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने दर्ज शिकायत की स्थिति आ जाएगी।
Helpline- Phone 1800-180-2087
Toll Free Number- 1967