Table of Contents
EPDS Bihar Ration Card District Wise List 2021 | EPDS Bihar RC Details
EPDS Bihar Ration Card District Wise List बिहार राज्य सरकार राज्य के लोगो को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड से आर्थिक रूप से कमजोर लोगो या फिर गरीब लोगों को मुफ्त एवं बहुत ही कम दर में राशन अनाज (चावल ,गेहूं, दाल, चीनी) इत्यादि उपलब्ध करवाती है अर्थात हर माह राशन दिया जाता है। बिहार सरकार ने अपने आधिकारिक पोर्टल ईपीडीएस बिहार पोर्टल (Epds Bihar) के माध्यम से जिलेवार राशन कार्ड सूची 2021 जारी की है।
जिन लोगों ने बिहार राशन कार्ड आवेदन जमा किया है, वे जांच कर सकते हैं कि उनका नाम Bihar Ration Card District Wise list 2021 सूची में है आया है की नहीं। अगर आप में से जिन लोगो ने अभी तक इसकी जाँच नहीं की है। इस लेख की सहायता से आप Bihar Ration Card District Wise list 2021 चेक कर सकते है एवं अपने बिहार राशन कार्ड सम्बंधित सभी जानकारी भी देख सकते हैं।
EPDS Bihar RC Details
बिहार राशन कार्ड आवेदन
बिहार राज्य में बड़ी संख्या में नागरिक बिहार में नए राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन करते है। जो लोग बिहार राशन कार्ड नया बनाने के लिए आवेदन दिए है , और वे लोग यह पता करना चाहते है की उनका राशन कार्ड बना है की नहीं या उनका नाम बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2021 में आया है कि नहीं तो वह देख सकते हैं।
बिहार राशन लिस्ट 2021 में अगर अपना राशन कार्ड या नाम देखना चाहते है तो इसके लिए आपको बिहार राज्य सरकार की अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से राशन कार्ड आवेदक अपना बिहार राशन कार्ड स्टेटस या बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2021 में नाम ढूंढ सकते हैं, इस आर्टिकल में हम बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे इसकी संपूर्ण जानकारी बताएँगे।
EPDS Bihar , खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
बिहार राज्य में राशन वितरण अब ऑनलाइन हो गयी है बिहार राज्य सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/है। इस पोर्टल से बिहार के नागरिक अपने राशन कार्ड से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे- Bihar Ration Card District Wise list देखना , बिहार में नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना, राशन कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना आदि , मौजूदा बिहार राशन कार्ड धारक सभी राशन कार्ड संबंधित सेवाओं का लाभ इस पोर्टल से उठा सकते हैं।
बिहार राज्य में राशन कार्ड पर राशन का वितरण ePOS मशीन ( इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल ) के द्वरा किया जाता है लाभुक E POS मशीन में अपने ऊँगली के निशान के माध्यम से राशन उठाव करते है।
राशन कार्ड के प्रकार
- एपीएल (APL) राशन कार्ड – यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के जारी किये गए है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है। एपीएल राशन कार्ड धारको को सरकार द्वारा 15 किलो राशन प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा।
- PHH (BPL) राशन कार्ड – यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन पर रहे है। बीपीएल राशन कार्ड वाले परिवारों की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन बीपीएल राशन कार्ड धारको को सरकार द्वारा 25 किलो राशन प्रतिमाह उपलब्ध कराया जायेगा।
- अन्त्योदय (AAY) राशन कार्ड – यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है। जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और दिव्यांग , विकलांग या कोई लाईलाज बीमारी से ग्रसित है। इस राशन कार्ड में परिवारों को 35 किलो राशन प्रतिमाह दिया जाता है।
Bihar Ration Card Benefits
बिहार राशन कार्ड राज्य के गरीब लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है। राज्य के गरीब और माध्यम वर्ग के लोग राशन कार्ड की सहायता से कम एवं उचित दर पर राज्य के सार्वजनिक वितरण प्रणाली दूकान से राशन जैसे चावल , गेहूं , दाल ,नमक , किरोसिन तेल , अनाज आदि , खरीद सकते है , भारत सरकार एवं राज्य सरकार राशन कार्ड से कम दर में राशन देके गरीब लोगो को आर्थिक मदद करने में सहायता करता है।
राशन कार्ड पहचान प्रमाण (ID Proof) का भी एक महत्वपूर्ण साधन है, अन्य दस्तावेजों के लिए आवेदन करते समय, पहचान पत्र या Address Proof के रूप में आप अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है, जैसे –
- बैंक अकाउंट खोलने में
- वोटर आईडी बनवाने में
- LPG कनेक्शन लेने में
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में
- सरकारी दस्तावेज जैसे निवास स्थान का प्रमाणपत्र बनवाने में
- स्कूल-कॉलेज में
- आधार कार्ड बनवाने में या अपडेट
- पासपोर्ट बनवाने में
- सिम कार्ड खरीदने में
- ऐसे बहुत से जगहों में आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है
बिहार राशन कार्ड जिलावार सूची (Bihar Ration Card District Wise List 2021)
- बिहार राज्य के नागरिक सबसे पहले बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा जो निचे इस प्रकार है ।
- इस बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Rcms Repotsका ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको इस Rcms Report ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा ।
- इस नए पेज पर आपको अपने बिहार राज्य का जिले का चयन करना है ।
- इसके बाद आपको शहरी(Urban) या ग्रामीण(Rural) विकल्प में से किसी एक को क्लिक करना होगा जिसके अंतर्गत आप आते है।
- इसके बाद अब आपको अपने ब्लॉक(Block) का चयन करना है ।
- ब्लॉक का चयन करने के बाद सभी पंचायत की एक सूची दिखाई देगी।
- आपको अपनी पंचायत का नाम पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने Village का चयन करना है |
- उस Village के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्डों की एक सूची आपको दिखाई देगी।
- आपको अपना राशन कार्ड के मुखिया का नाम खोजना है और राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना है।
- राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपका राशन कार्ड विवरण दिखाई देगा। यदि आप इस पेज का प्रिंटआउट करना चाहते हैं, तो “प्रिंट पेज” बटन पर क्लिक करे।
- इस प्रकार आप बिहार राशन कार्ड जिलावर सूची 2021 देख सकते है।
बिहार राशन कार्ड विवरण ( Bihar Ration Card Details 2021)
- अगर आप अपने बिहार राशन कार्ड विवरण देखना चाहते है तो आप सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
- बिहार राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में RC Details का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करें।
- RC Details के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। जिसमे आपको अपने क्षेत्र Rural या Urban में से किसी एक का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने जिले के नाम का चुनाव करना होगा।
- फिर अपने राशन कार्ड संख्या को भरना होगा और अंत में Search के बटन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने आपकी राशन कार्ड की विवरण दिखाई दे रही होगी आप इसे फोटो कॉपी निकाल सकते है।
- इस तरह से आप बिहार राशन कार्ड विवरण 2021 देख सकते है।
