BIHAR RATION CARD LIST 2021| EPDS BIHAR RATION CARD STATUS
BIHAR RATION CARD LIST 2020 | EPDS BIHAR RATION CARD STATUS
बिहार राज्य सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत अपने राज्य के गरीब , असहाय लोगो के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड से बिहार में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगो को राज्य में जन वितरण प्रणाली विक्रेता (PDS BIHAR दुकानदार) के माध्यम से गरीब लोगो को राशन कार्ड से मुफ्त एवं कम दर में अनाज / राशन वितरण करती है.
BIHAR RATION CARD LIST 2020 और EPDS Bihar Ration Card List Status 2020 ऑनलाइन से जुडी सारी जरुरी जानकारी यहाँ आपको दी जाएगी .यहाँ आप अपने Bihar Ration card list 2020 , Bihar Ration Card status, bihar rashan card list details , bihar ration card apply , अपने राशन कार्ड में सदस्यों की विवरण , bihar ration card apply कैसे करे , राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े , BIHAR राशन कार्ड 2020 सूची में अपना राशन कार्ड कैसे देखे, अगर आप अपना राशन कार्ड की सूची में अपना राशन कार्ड देखना चाहते हैं ,राशन कार्ड से जुडी जानकारी एवं संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में यहाँ आप जान सकते है.
BIHAR RATION CARD APPLY ONLINE
BIHAR राज्य में बड़ी संख्या में नागरिक अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए BIHAR RATION CARD APPLY ONLINE करते है, बिहार राज्य सरकार गरीबी रेखा से निचे और अंत्योदय परिवारों के लिए विशिष्ट राशन कार्ड जारी करती हैं और राशन कार्डों की समय-समय पर समीक्षा और जांच करती हैं।
EPDS BIHAR (http://epds.bihar.gov.in/)
BIHAR राज्य में राशन वितरण अब ऑनलाइन हो गयी है .EPDS BIHAR बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/है इस पोर्टल से आप राशन कार्ड से संबंधित सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जैसे राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना, राशन कार्ड में सदस्य जोड़ना और हटाना,नए राशन के लिए आवेदन कर सकते हैं मौजूदा बिहार राशन कार्ड धारक सभी राशन कार्ड संबंधित सेवाओं का लाभ उठाते हैं।
Bihar राज्य में राशन कार्ड पर राशन का वितरण ePOS मशीन ( इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल ) के द्वरा किया जाता है लाभुक E POS मशीन में अपने ऊँगली के निशान के माध्यम से राशन उठाव करते है.
BIHAR RATION CARDS BENEFIT
BIHAR राशन कार्ड राज्य के लिए बहुत उपयोगी दस्तावेज है। यह कम एवं उचित दर पर राशन (चावल , गेहूं , दाल ,नमक , किरोसिन तेल , अनाज आदि) जैसे की खरीद में सहायता करके पैसे बचाने में मदद करता है। एवं सरकार की बहुत सारी योजनाओ में राशन कार्ड की सीधी भूमिका होती है जैसे उज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना इन योजनाओ में राशन कार्ड के द्वारा ही आप लाभ ले सकते है एवं साथ ही
Ration card पहचान का एक महत्वपूर्ण साधन भी है, अन्य दस्तावेजों के लिए आवेदन करते समय, पहचान पत्र के रूप में आपको अपने राशन कार्ड की एक प्रति का उत्पादन करने की आवश्यकता हो सकती है, जैसे कि मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए, आदि इससे यह मालूम होता है की राशन कार्ड सबके लिए कितना उपयोगी दस्तावेज है
आप भी अपना राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है बिहार सरकार की राशन कार्ड मानदंड को पूरा करने के पश्चात आप राशन कार्ड के लीय पात्र होंगे ,
बिहार राशन कार्ड के लिए महत्वपूर्ण बाते है जैसे, राशन कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट , राशन कार्ड की पात्रता एवं मानदंड क्या है इसके बारे में भी पुरे विस्तार में यहाँ आप देखे सकते है .
BIHAR RATION CARD DETAILS / EPDS BIHAR |
||||||||||||
Ration Card के प्रकारPHH (PRIORITY HOUSE HOLD) राशन कार्ड AYY (ANTYODAYA ANNA YOJANA) अन्त्योदय राशन कार्ड APL राशन कार्ड |
||||||||||||
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत परिवारो को प्रतिमाह निम्न अनुसार राशन / अनाज दी जाती है AYY (ANTYODAYA ANNA YOJANA) अन्त्योदय राशन कार्डअनाज – प्रति राशनकार्ड 35 KG चावल अथवा चावल और गेहूं चीनी – प्रति राशन कार्ड नमक – प्रति राशन कार्ड किरोसिन तेल – ग्रामीण क्षेत्र – प्रति राशन कार्ड – शहरी क्षेत्र – प्रति राशन कार्ड अन्त्योदय कार्ड की पात्रता – विकलांग , दिव्यांग , मोटिया, भीख मांगनेवाला , ठेला / रिक्शा चालक विशेष कमजोर जनजातीय समूह ऐसे समस्त परिवार जिसका मुखिया विधवा / एकाकी महिला है परिवार का मुखिया लाईलाज बिमारी से पीड़ित व्यक्ति है परिवार का मुखिया निशक्त व्यक्ति है मुखिया 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के है और जिनके पास आजीविका के सुनिश्चित साधन या सामाजिक सहयता नहीं है |
||||||||||||
PHH (PRIORITY HOUSE HOLD) राशन कार्डअनाज – प्रति सदस्य 5 KG चावल अथवा चावल और गेहूं नमक – प्रति राशन कार्ड किरोसिन तेल – ग्रामीण क्षेत्र – प्रति राशन कार्ड – शहरी क्षेत्र – प्रति राशन कार्ड PHH कार्ड की पात्रता – तिन कमरों से कम का माकन , चार पहिया वाहन या कृषि उपकरण नहीं होना चाहिए , परिवार का मुखिया भूमिहीन कृषि मजदुर है मुखिया सीमांत अथवा लघु कृषक है मुखिया असंगठित क्षेत्र का पंजीकृत श्रमिक है सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए APL राशन कार्डAPL CARD पर सिर्फ किरोसिन तेल का वितरण गैर अनुदानित दर पर किया जाता है तथा अनुदान की राशी कार्डधारको के बैंक खाते में भेज दी जाती है |
||||||||||||
राशन कार्ड की पात्रता-कोई भी व्यक्ति जो भारत का कानूनी नागरिक है, राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक को अन्य राज्यों में राशन कार्ड नहीं होना चाहिए और उसी राज्य में किसी अन्य परिवार के कार्ड के अधिकारी नहीं होना चाहिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभुको के चयन हेतु निर्धारित मानक
उल्लेखित 6 मानकों के अतिरिक्त सहरी क्षेत्र के लिए निम्नलिखित वर्गों को भी शामिल किया जाता है
राशन कार्ड के लिए अयोग्य( अपात्र) –PHH कार्ड व अन्त्योदय कार्ड के लिए यह होंगे अयोग्य –
|
||||||||||||
राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी कागजात (Documents)Required Documents for New Ration card from Bihar
|
||||||||||||
E-PDS BIHAREPDS BIHAR सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), BIHAR के नागरिक आपूर्ति विभाग ने विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है http://epds.bihar.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन प्रदान किया है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वे नए राशन के लिए आवेदन कर सकते हैं BIHAR RATION CARD ऑनलाइन और मौजूदा राशन कार्ड धारक भी ऑनलाइन के माध्यम से सभी राशन कार्ड संबंधित सेवाओं का लाभ उठा सकते है. इस पोर्टल में लोग राशन कार्ड से संबंधित सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं . |
||||||||||||
BIHAR RATION CARD LIST 2020BIHAR RATION CARD STATUSBIHAR RATION CARD APPLY ONLINE |
||||||||||||
IMPORTANT LINKS |
||||||||||||
|
||||||||||||
बिहार न्यू राशन कार्ड लिस्ट ( Bihar New Ration Card List 2021 ) और बिहार राशन कार्ड से सम्बंधित पूरी प्रक्रिया देखने की पुरी Step by Step तरीका यहाँ निचे बताई गयी है जिसे आप देख सकते है |
सबसे पहले आपको बिहार राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
बिहार राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Ration Card Details का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करें.

- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बिहार राज्य के सभी जिले का नाम दिखाई देगा , इसके बाद आपको अपने जिले का नाम पर क्लिक करना है |

- इसके बाद तहसील की सूचि का पेज आएगा उसमे से अपने तहसील का नाम चुनना है |

- इसके बाद आपके सामने FPS दुकानदारों की सूचि का नाम दिखाई देगा |
- आपको अपने FPS दुकानदार के नाम पर क्लिक करना होगा|
- अपने FPS दुकानदार के नाम पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने उस FPS दुकानदार के सभी राशन कार्ड धारको या लाभुको की सूचि एवं नाम दिखाई देगी इस सूची में Name of family head के माध्यम से आप अपने परिवार का नाम खोज सकते है |

- इस सूचि में नाम मिलने के बाद राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड की सभी जानकारी देख सकते है ,और अपने राशन कार्ड की फोटो कॉपी निकाल करके उपयोग भी कर सकते है |
- इस तरह आप ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2021 देख सकते है |
अपने राशन कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको ईपीडीएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको सर्विस के आप्शन पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको Register Your Mobile के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी जैसे कि District , Block , FPS Shop, कस्टमर का नाम, एवं अपना मोबाइल नंबर आपको सबमिट करना होगा।
- अब आपको रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप राशन कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं ।

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करें।
- बिहार राज्य के लाभार्थी सबसे पहले बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा जो निचे इस प्रकार है ।

- इस बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको RCMS का ऑप्शन दिखाई देगा
- आपको इस RCMS ऑप्शन पर क्लिक करना है । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा ।

- इस नए पेज पर आपको अपने बिहार राज्य का जिले का चयन करना है ।
- इसके बाद आपको शहरी या ग्रामीण विकल्प में से किसी एक को क्लिक करना होगा जिसके अंतर्गत आप आते है।

- इसके बाद अब आपको अपने ब्लॉक का चयन करना है ।

- ब्लॉक का चयन करने के बाद सभी पंचायत की एक सूची दिखाई देगी।
- आपको अपनी पंचायत का नाम पर क्लिक करना होगा।
- अब, आपको अपने गांव का चयन करना होगा ।

- अब आपको अपने Village का चयन करना है |

- अपने FPS दुकानदार के नाम का चयन करना है।

- उस FPS दुकानदार के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्डों की एक सूची आपको दिखाई देगी। अपना राशन कार्ड का नाम खोजें और राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें ।

- राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपका राशन कार्ड विवरण दिखाई देगा ।
- यदि आप पेज का प्रिंटआउट करना चाहते हैं, तो “प्रिंट पेज” बटन पर क्लिक करें।
बिहार राशन कार्ड में शिकायत ऑनलाइन सबमिट करने की पूरी स्टेप्स
जिन लोगो ने बिहार राज्य के राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है लेकिन उनका नाम बिहार नई राशन कार्ड सूची में नहीं आया है या फिर जिनके पास पीडीएस राशन कार्ड से संबंधित कोई और अन्य समस्या है|
बिहार राज्य के नागरिक अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं, यदि आप भी बिहार पीडीएस राशन कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप बिहार राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।
- सबसे पहले बिहार खाद्य और नागरिक आपूर्ति की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज में आपको Grievance का आप्शन दिखेगा उसमे क्लिक करे , इसके बाद Submit Grievance के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
- अब आपको सभी जरुरी चीजो को भरना होगा जैसे कि आपकी शिकायत, आपका पता, संपर्क विवरण, शिकायत का विवरण आदि। आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने है , और “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करना होगा ।
- अंत में, पंजीकरण पूरा हो जाएगा और आपको एक पंजीकरण आईडी मिलेगा। इस आईडी से आप अपने शिकायत की स्टेटस् की जाँच भी कर सकते है इसीलिए इसे आप सुरक्षित रखें।
बिहार राशन कार्ड शिकायत की STATUS की जाँच
यदि आपने शिकायत प्रस्तुत कर दी है, तो आप अपने आवेदन की प्रक्रिया को जानने के लिए शिकायत की स्थिति भी देख सकते हैं।
- सबसे पहले बिहार राज्य के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है , ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा , इसके बाद होम पेज पर आपको Know Grievance Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा ।
- इस पेज पर आपको अपना शिकायत पंजीकरण आईडी डालना होगा ,और Get Status पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने आपकी शिकायत की स्थिति खुल जाएगी ।